Fri. Sep 12th, 2025

भिलाई खुर्सीपार थाना पुलिस ने चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने तीन साल पहले ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर लोगो से लाखो की रकम इकट्ठा की। इसके बाद भाग गया। आरोपी जशपुर की जेल में बंद था। पुलिस की टीम ने जशपुर जाकर आरोपी जितेन्द्र बिसे उम्र करीब 42 साल प्रोडक्शन वारंट पर दुर्ग लाया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस कें मुताबिक 22 अगस्त 2022 को गौतम नगर खुर्सीपार निवासी शहनाज समेत अन्य की शिकायत पर वाया बिल्डर एंड डेवलपर्स प्राइवेट कंपनी के खिलाफ धारा 420 एव छत्तीसगढ़ निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधि 2005 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया। प्रार्थियो ने पुलिस को बताया कि कंपनी ने निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर लाखो रुपए ले लिए इसके बाद पैसा देकर भाग गए। पता चला कि कंपनी का संचालक जितेन्द्र बिसे है। उसकी तलाश के दौरान टीम को पता चला आरोपी जितेन्द्र ने जशपुर में भी ठगी की है।

 

Spread the love

Leave a Reply