
एसएन श्याम
पटना: पटना के चर्चित व्यवसाय गोपाल खेमका हत्याकांड का उद्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड में गोपाल खेमका को गोली मारने वाले शूटर उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं उमेश एवं उसके साथियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले कुख्यात विकास उर्फ राजा को पटना पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
उपर्युक्त हत्याकांड में गोपाल खेमका के एक जानकार और सहयोगी एक लोहा व्यवसाय अशोक कुमार साहू को पुलिस के हिरासत में लिए जाने की खबर भी है। हत्याकांड को पटना के बेऊर जेल से साजिश रचकर अंजाम दिया गया। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुसार गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। गोपाल खेमका को जानने वाले और उसके सहयोगी ने ही इस हत्याकांड का षड्यंत्र रचा, एक अपराधी की पुलिस द्वारा तलाश जारी है। गोपाल की हत्या के लिए हत्यारों को 3.5 की सुपारी दी गई।पुलिस ने लोहा व्यवसाय अशोक कुमार शाहू की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पूर्व व्यवसाय अशोक कुमार साहू ने बांकीपुर क्लब के सचिव पद का चुनाव की क्रम में

गोपाल खेमका पर बंदूक तान दिया था। जिसमें गोपाल खेमका सचिव पद की उम्मीदवार रहे। गोपाल खेमका की हत्या के लिए उमेश यादव ने ₹100000 लिए, जबकि विकास के बारे में कहा जाता है कि वह हथियार तस्कर रहा था। 

एसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुसार उमेश यादव को लेकर पुलिस एसटीएफ और ऐसा की टीम जब विकास यादव के अड्डे पर पहुंची और उसे पकड़ना चाहते हो विकास ने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दिया, जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ और एसआईटी ने विकास को ढेर कर दिया।

Post Views: 37