नरकटियागंज वार्ड 24 दिउलिया के प्रवासी मजदूर की गोरखपुर के सड़क दुर्घटना में मौत
मृत श्रमिक गोरखपुर में राजमिस्त्री के रुप में कार्यरत रहा,अज्ञात वाहन ने ठोकर से मौत, शव घर पहुँचा,परिजनों में चीत्कार 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज निवासी व प्रवासी मजदूर की गोरखपुर में सड़क दुर्घटना के क्रम में मौत की खबर है। उपर्युक्त दुर्घटना शुक्रवार की बताई गई है।गोरखपुर में मृत व्यक्ति नगर परिषद नरकटियागंज वार्ड संख्या 24 शिकारपुर थाना क्षेत्र के दिउलिया निवासी 57 वर्षीय शेख शहिद बताया गया है। मृतक का शव शुक्रवार को उसके घर पहुचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा मोहल्ला शोकाकुल हो गया। परिजनों ने शनिवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मुहल्ला वासियों ने बताया कि गरीबी के थपेड़ों के मार से शाहिद अपने परिजनों की भरण पोषण के लिए मजदूरी करने गोरखपुर गया। घर पर उसकी पत्नी तारा खातून व उसकी शादीशुदा बेटी, अपने बच्चों के साथ रहती है। शुक्रवार को गोरखपुर पुलिस ने सूचना दिया कि मजदूरी कर घर लौट के क्रम में अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। पुलिस के सहयोग से उसके शव को एम्बुलेंस से दिउलिया पहुँचाया गया। घटना के बाद से मुहल्ला में यह चर्चा है कि अब उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा….?
Post Views: 39