Tue. Jul 1st, 2025
चनपटिया विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 129 के बीएलओ ने निर्वाचन कार्य में शैथिल्यता बरतने पर कार्रवाई, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरुप करें कार्य :जिला निर्वाची पदाधिकारी
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर होगी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित
apnibaat.org
बेतिया: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य की महत्ता के दृष्टिगत सभी बीएलओ , बीएलओ पर्यवेक्षक, बीएलओ के सहयोग में संलग्न कर्मीगण एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने निर्देशित किया है कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, तत्परता का उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही न केवल निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करती है, बल्कि यह दंडनीय अपराध भी है।  इसी संदर्भ में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के क्षेत्र अंतर्गत 07 चनपटिया विधानसभा का मतदान केंद्र संख्या 129 के मतदान केंद्र स्तर के पदाधिकारी ने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता बरती, जिससे  निर्वाचन संबंधी कार्य प्रभावित हुआ। परिणामस्वरूप संबंधित पदाधिकारी पर उनके बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के  आरोप में काण्ड संख्या संख्या 108/25, दिनांक 28 जुन 2025 अंकित किया गया। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सेक्शन 32 के अंतर्गत की गई है|
जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य करें एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करें। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें थाना में काण्ड अंकित कराना भी शामिल है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply