संदिग्ध आचरण को लेकर प्रवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक को निलंबित करने की डीएम ने किया अनुसंशा
विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी किया, विभिन्न माध्यमों से ओवर लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली की सूचना, जांच प्रतिवेदन में दोषी

apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विगत दिनों विभिन्न माध्यमों से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-727 मदनपुर मोड़ के पास ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे परिवहन विभाग की टीम पर वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हमला करने की सूचना पर प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक कार्रवाई किया है। जिससे भ्रष्टाचार व कर्त्तव्य के विपरीत आचरण करने वाले पदाधिकारियों में सनसनी फ़ैल गई है।
जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने एमवीआई के अवैध वसूली के मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए, उन्होंने परिवहन विभाग की टीम पर हमला, चालक तथा वाहन मालिकों के एमवीआई पर लगाये गंभीर प्रवृति के आरोप प्रकरण की जांच अनुमण्डल पदाधिकारी, बगहा एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बगहा से कराया गया। उपर्युक्त प्रतिवेदन के आलोक में प्रकरण में प्रवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक की भूमिका संदिग्ध प्रतिवेदित किया गया है। अवैध लेन-देन का तथ्य भी प्रतिवेदित है। जिसको लेकर प्रवर्तन अवर निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय बेतिया सत्येंद्र कुमार रजक को निलंबित करने, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने की अनुशंसा राज्य सरकार को भेज दी गई है। जिला पदाधिकारी ने जिला के प्रत्येक कर्मी/पदाधिकारी को कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर स्वच्छ आचरण के साथ दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।