विधान सभा अध्यक्ष से सम्मानित एस एन श्याम
apnibaat.org
पटना : बिहार की राजधानी पटना के पटना साहिब स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में ज्ञान सागर फाउंडेशन आयोजित संस्कृत सह सम्मान समारोह में प्रख्यात पत्रकार एसएन श्याम को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शनके लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मोमेंटो से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्याम नाथ सिंह श्याम पत्रकारिता के क्षेत्र में चर्चित क्राइम रिपोर्टर हैं। पत्रकारिता के अतिरिक्त समाज सेवा के विभिन्न आयाम से जुड़े रहे हैं। वे पटना सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन भी है। उन्हें राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक भी प्राप्त है। इसके साथ जेपी सेनानी भी रहे हैं। वे लगभग 40 वर्ष से श्रमजीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में उन्होंने पत्रकारिता का परचम लहराया है।