Tue. Jul 1st, 2025

डबल इंजन की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार……..

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में तहसील तिलोई अंतर्गत भूसैला ड्रेन की सफाई कब हुई सम्बंधित पदाधिकारी इसका जबाब दें और बताए कि लगभग 20 किलोमीटर लंबी भूसैला से सम्बंधित सैकड़ो किसानों सहित दौलतपुर सिंघरिया,मोहना, कुड़वा,सविता,बारकोट,उतर पारा,करोका के किसानों के क्षति पूर्ति की जिम्मेदारी कौन लेगा…?
देश की आवाम अन्नदाता किसानों की बड़ी हितैषी होने की योगी सरकार स्वयं पीठ थपथपाती है, परन्तु भूसैला ड्रेन में हुई, लूट और भ्रष्टाचार को लेकर जहाँ स्थानीय लोगों, किसानों,पंचायत वर्तमान व पूर्व प्रतिनिधियों में रोष है। वही जिला प्रशासन कुंभकर्णी निंद्रा में सो रहा है। उपर्युक्त जानकारी
अनील सिंह प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी उत्तर प्रदेश ने मीडिया को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply