तेज़ रफ़्तार का कहर स्कार्पियो ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
apnibaat.org
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात अटल पथ पर भीषण दुर्घटना में तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिस कर्मियों को रौंद दिया। घायल पुलिस कर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल शामिल है। घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र की बताई गई है।है जब पटना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में लगी थी। रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक या विशेष अभियान शुरू किया गया था ।इसी दौरान देर रात चार पहिया वाहन ने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। मौके मामले के गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल पुलिस कर्मियों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है। एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के छपा मारी शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट अनमोल कुमार।