Fri. Sep 12th, 2025

पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की जयंती मनाई गयी

spnibaat.org
अमेठी: केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज के राजीव गाँधी सभागार में अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर सम्बोधन करते हुए कहा कि वे एक सशक्त शासिका, समाज सुधारक, महिला सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति रही है। उन्हें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तीकरण की प्रतीक के रूप में प्रासंगिक और सामाजिक परिवर्तन का प्रेरणा स्रोत माना जा रहा है। यह बड़ा ही हास्यास्पद लगता है कि बीजेपी जिसकी वर्तमान विचारधारा भी तत्कालीन अहिल्याबाई से ज्यादा प्राचीन और उनकी महिला शिक्षा, महिला उत्थान,सामाजिक न्याय, आर्थिक विकास तथा आर्थिक समानता जैसे उच्च स्तरीय मूल्यो से सुसज्जित विचारधारा से पिछड़ी और रुढ़ीवादी है उस बीजेपी को अपने सामाजिक समतावादी विचारधारा से जोड़ने के लिए अहिल्याबाई का सहारा लेना पड़ रहा है। परंतु वर्तमान में महिला सुरक्षा की दशा क्या है, समाज में यह आप भी देख वह महसूस कर रहे होंगे।
सदैव भाजपा की विचारधारा अहिल्याबाई के विपरीत ही रही है जहां वह तत्कालीन समय में सती प्रथा की विरोधी जिसका उदाहरण खुद को सती होने से मना करके दिया तथा विधवा उत्थान की अग्रदूत बनी जैसी सामाजिक कुरीतियों की समर्थक कहीं ना कहीं अभी भी बीजेपी के अधिकतर लोग हैं।
अहिल्याबाई होल्कर छोटे-छोटे उद्योगों की महत्ता को समझती थी उन्होंने अपने साम्राज्य में ऐसी दशाओं का निर्माण किया जहां ऐसे उद्यम फले फूले जिसका उदाहरण आज भी महेश्वरी साड़ियों के रूप में विद्यमान है। वर्तमान सरकार जीएसटी जैसे कानून के माध्यम से तथा बड़े-बड़े उद्यमी घरानों को फायदा दिलाने उनके अनुरूप कानून सरलीकरण करके लघु मध्यम उद्योगों को तहस-नहस करने में अपना पूरा योगदान दिया। यह लघु व मध्यम उद्योग ही गहन रोजगार के क्षेत्र होते हैं ना कि बड़े मशीनीकृत उद्योग ऐसी सामाजिक सुधारिका से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने समाज के उत्थान तथा उनमें भी विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। जयंती में उपस्थित कांग्रेस जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, जायस नगर पालिकाध्यक्ष मनीषा चौहान, शत्रुघ्न सिंह, राजीव सिंह, डॉ संजय सिंह, अर्जुन पासी, अनुराग सिंह, गीता सिंह, अवनीश मिश्र, दयाराम सोनी, गुलाम वारिस, विकास यादव, दिवस प्रताप सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। उपर्युक्त जानकारी अनील सिंह प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी उत्तर प्रदेश ने दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply