Fri. Sep 12th, 2025

राजनीतिक – सामाजिक उपेक्षा का शिकार राजपूत समाज : श्याम नाथ

apnibaat.org
पटना : राष्ट्रीय राजनीति को दिशा देने वाला राजपूत /क्षत्रिय समाज राजनीतिक सामाजिक उपेक्षा का शिकार बन गया है। राजपूत समाज को अपनी जाति, संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए सजग और संगठित होकर गोलबंद होना होगा। यह कहना है देश के वरिष्ठ पत्रकार और क्राइम रिपोर्टर विजय कुमार सिंह उर्फ़ श्याम नाथ सिंह का। उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में एस एन श्याम के नाम से विख्यात श्री श्याम ने गयाजी में भारतीय राजपूताना सेवा संगठन की ओर से आयोजित एक सांगठनिक बैठक उपर्युक्त विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन के गयाजी जिला इकाई ने श्री श्याम को दक्षिण भारत का माला एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। संगठन के जिला इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि राजपूत समाज की उन्नति और सुरक्षा के लिए राजपूत को तन-मन-धन से योगदान करना होगा। संगठन के सक्रिय नेता राम पुकार सिंह ने कहा कि राजपूत समाज के लोग अपनी संतान को समाज की शान, संस्कार और गौरवमई इतिहास की शिक्षा दें। समाज के बच्चों एवं युवाओं को राजपूताना आन बान और शान की विरासत के बारे में पूरी जानकारी देना अति आवश्यक है। इस बैठक में बिहार में संगठन की सक्रियता और सशक्तता को लेकर गंभीर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संगठन के बिहार प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, गया के नगर अध्यक्ष भोला सिंह, गया के संयुक्त सचिव मिथलेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह गुड्डू सिंह, दीपक कुमार सिंह शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply