जर्जर विद्यालय भवन गिरने की संभावना, निर्माण की मांग
apnibaat.org 

नरकटियागंज: रामनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित गौनाहा प्रखण्ड के लछनौता पंचायत के मुसहर टोला पोहरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोहरवा में दलित के बच्चे पढते हैं। उपर्युक्त विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में है। उपर्युक्त भवन कब गिर जाएगा, किसी पता नहीं है। यदी भवन ध्वस्त हो गया तो केवल दलित समुदाय के बच्चे मरेंगे। जिससे सरकार व प्रशासन को कोई अन्तर नहीं पड़ता है। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मंजय लाल सत्यम ने सरकार व प्रशासन से यथाशीघ्र भवन निर्माण की मांग कर महादलित मुसहर समुदाय के बच्चों की सुरक्षा की मांग किया है। मंजय का कहना है कि जर्जर स्कूल भवन कभी गिर सकता है। जिससे शिक्षक व महादलित बच्चों की मौत हो सकती है। इसलिए सरकार व प्रशासन यथा शीघ्र संज्ञान ले।
Post Views: 42