Thu. Sep 11th, 2025

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी के सीडीओ ने भंसार व सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया

apnibaat.org /Dharmendra
बेतिया: भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी जिला के सीडीओ भविश्वर पांडेय ने रविवार को त्रिवेणी गांउपालिका के वार्ड नंबर छव (त्रिवेणी) तथा वार्ड नंबर सात (रानीनगर) स्थित सरकारी कार्यालय तथा सुरक्षा यूनिट का निरीक्षण किया। गंडक बराज के 36 नंबर गेट के पास स्थित त्रिवेणी भंसार कार्यालय का निरीक्षण करने के क्रम में उन्होंने भंसार कर्मियों से राजस्व संकलन संबंधी विषय पर चर्चा करते हुए, आयात निर्यात के विषय पर गहन जानकारी प्राप्त किया। गंडक बराज नाका पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए बॉर्डर पर तैनात नेपाल पुलिस तथा सशस्त्र पुलिस बल(एपीएफ) के जवानों को सीमा से आने जाने वाले यात्रियों को सहज जांच करने तथा अवैध गतिविधियों पर गहन निगरानी करने का भी निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी (सीडीओ) ने गंडक बराज के सशस्त्र पुलिस बल के बीओपी तथा त्रिवेणी स्थित इलाका प्रहरी कार्यालय का निरीक्षण भी किया। त्रिवेणी पुलिस चौकी में सुरक्षाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए, जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी (सीडीओ) के त्रिवेणी गांउपालिका के सरकारी कार्यालय तथा सुरक्षा यूनिट के निरीक्षण के क्रम में उनके साथ जिला प्रहरी कार्यालय नवलपरासी जिला के एसपी यादव ढकाल तथा सशस्त्र पुलिस बल 31 नंबर गण के एसपी विनोद कार्की व अन्य जवान शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply