Fri. Sep 12th, 2025

प्रॉपर्टी डीलर समेत दो को गोलियों से भूना

apnibaat.org /अनमोल कुमार

पटना : तिरहुत प्रमंडल मुख्यालय मुजफ्फरपुर स्थित जिला स्कूल के पास मंगलवार की देर शाम चाय दुकान के सामने बाइक सवार दो युवक ने मुशहरी अंचल के राजस्व कार्यालय से जुड़े रहे प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरा व्यक्ति जावेद का सहयोगी मुशहरी के तरौरा गोपालपुर निवासी राजू साह बताया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखा और दो पिलेट जब्त किया है। मालीघाट निवासी जावेद रामबाग संस्कृत कॉलेज के पास परिवार के साथ रहता था। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस इसे प्रॉपर्टी डीलिंग में वर्चस्व व जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है। एसडीपीओ सीमा कुमारी ने बताया कि जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जावेद के चार-पांच लोगों के साथ दुकान पर चाय पीने के क्रम में बाइक से पहुंचे दो युवकों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग किया। जावेद के सीने और पेट में चार और उसके सहयोगी राजू को दो गोलियां लगीं। वारदात को अंजाम देने के उपरांत बाइक सवार हत्यारे हाथी चौक की तरफ भाग निकले।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply