Fri. Sep 12th, 2025

भारतीय पत्रकारिता जगत का एक स्तम्भ डॉ के विक्रम राव का निधन

apnibaat.org

लखनऊ : भारतीय पत्रकारिता में प्रतिष्ठित ख्यातिलब्ध पत्रकार डॉ. के.विक्रम राव का सोमवार की प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें साँस सम्बंधी परेशानी के कारण सोमवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस  लिया। डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय रहे। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचार और निर्भीक लेखनी का पर्याय बना रहा रहा। पत्रकार ट्रेड यूनियन में दशकों तक सक्रिय रहने वाले डॉ राव का पार्थिव शरीर 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट कांग्रेस कार्यालय, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। ईश्वर डॉ राव की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply