ब्लैक आउट के घेरा का संदेश, पटना में अंधेरा, युवा बचाओ अपना देश
apnibaat.org
पटना: बिहार की राजधानी पटना में ब्लैक आउट के निमित्त 7 मई 2025 को मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें पटना सिविल डिफेंस ने एक इतिहास रच दिया। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक एवं वार्डन राजधानी के विभिन्न क्षेत्र में ब्लैक आउट करवाने में सेवा और सहयोग का मिसाल कायम किया। बताया गया कि ठीक 6:58 बजे संध्या राजधानी के कई क्षेत्र में सायरन की आवाज गूंजी और संपूर्ण राजधानीवासी 7:00 बजे अपने घरों की बत्ती बंद कर दिया। राजधानी पटना पूरी तरह अंधेरे में डूब गया।
एसएन श्याम के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक एवं वार्डन चिलचिलाती धूप में कंकड़बाग कॉलोनी, हनुमान नगर, चित्रगुप्त नगर, अगम कुआं, रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाके पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, जकरियापुर, पटना सेंट्रल स्कूल क्षेत्र के घनी आबादी वाले सैकड़ो घरों को ब्लैक आउट की जानकारी दी। इस ब्लैक आउट अभियान में मॉल अपार्टमेंट अस्पताल, दुकानदार, नगर सेवा के बस चालको, ऑटो चालक, होटल में खाना खाने वाले तथा आम आदमियों को ब्लैक आउट की जानकारी दी।
इस जन जागरूकता अभियान में पटना सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन विजय कुमार सिंह उर्फ श्यामनाथ सिंह, वार्डन अरुण कुमार, मयंक शेखर, राज किशोर सिंह, रूनम कुमारी, आपदा मित्र समीक्षा रानी, हरेंद्र नाथ, रंजन कुमार, राजेश कुमार,अजीत, कुमार यादव, राजीव गंगोल, रंजन कुमार, अनील खन्ना, सामंत प्रतीक, सरदार मनोहर सिंह, सीताराम राय, दिनेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाया। अगमकुआं थाना के अपर थानाध्यक्ष सीटू कुमारी निधि इस अभियान में सक्रिय सहयोग दिया।। एसएन श्याम अगमकुंआ थाना के पेट्रोलिंग गाड़ी पर शाम के 6:30 से 7:30 बजे तक ब्लैक आउट के उद्घोषणा का जीरो माइल पर मोर्चा संभाला, सिविल डिफेंस के वार्डन में शाम में 7:00 बजते है। सड़क से गुजर रहे तमाम वाहनों को रोक कर उसके लाइट ऑफ कर दिया गये।