
apnibaat.org
बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत कुमारबाग थाना क्षेत्र के हत्यारोपी पवन कुमार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बेतिया कार्यालय की खबर के अनुसार कुमारबाग थाना काण्ड संख्या 97/24 (हत्या काण्ड) के वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस का यह भी कहना है कि पवन कुमार की गिरफ्तारी पर सरकार ने 20,000 रुपये का इनाम की घोषणा भी कर रखी है। गिरफ्तार इनामी अभियुक्त पवन कुमार पिता रामेश्वर साह, चौबे टोला, थाना कुमारबाग, जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया निवासी बताया गया है। उसकी गिरफ्तारी में डीआईयू प्रभारी उनकी टीम, थानाध्यक्ष कुमारबाग थाना एवं उनकी टीम की सक्रिय भागीदारी बताई गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पवन को बेतिया न्यायालय को सौंप दिया गया है।
Kindly get the attached document
Regards
Awadhesh Kumar Sharma
Journalist
9931073317
Post Views: 56