बरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार को विशिष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया
गया। जिला पदाधिकारी कार्यालय से वन स्टेप सेन्टर की प्रशासिका, आरती कुमारी और रेड क्रॉस सोसाइटी से दिलीप कुमार डे ने बरिष्ठ पत्रकार अनमोल कुमार को निष्पक्ष ,निर्भिक, स्वतंत्र और सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया।
वन लाइफ लाइन कैफे में एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि आज के अपराध और भ्रष्टाचार युग में निष्पक्ष, निर्भिक, स्वतंत्र और सकारात्मक पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण काम है जिसे अनमोल कुमार द्वारा बखूबी से निभाया जा रहा है।
कुमार के इस सम्मान के लिए आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं जाने माने हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ के के कमर बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष, एस एन श्याम, महासचिव, राजकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष भोला प्रसाद, सचिव संजय कुमार तिवारी और अवधेश कुमार ने बधाई दिया है।