मधुबनी में पीएम ने कहा पहलगाम के हत्यारों की आतंक की धरती नहीं बचेगी, कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी
पीएम ने मधुबनी को 13 हजार 480 करोड़ की योजना का उपहार दिया
apnibaat.org
पटना/मधुबनी : मिथिलांचल के मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर अनुमंडल स्थित भैरव स्थान में “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस” के अवसर पर विशाल आम सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा पहलगाम के दोषियों को कल्पना से परे बड़ी सजा मिलेगी, पीएम मोदी बोले आतंकियों को उनकी जमीन से हाथ धोना पड़ेगा, उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, राष्ट्र के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मोदी ने कहा कि जिन्होंने निहत्थे भारतीय पर हमला किया है, उन आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलकर रहेगी। भावुक होते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने अपना बेटा, किसी ने भाई, किसी ने अपना जीवनसाथी को खो दिया है।उनमें सभी अलग-अलग भाषा बोलने वाले उड़ीसा, गुजरात, बिहार का लाल रहे। उन सभी की मौत पर कारगिल से कन्याकुमारी तक एक जैसा दु: खद वातावरण है।
बिहार के मिथिलांचल में बिहार वासियों के लिए पीएम मोदी ने मधुबनी को 13 हजार 480 करोड़ रुपये की योजनाओं का उपहार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि बिहार देश का पहला प्रांत है, जहां महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में 50 प्रतिशत भागीदारी दी गई है। इस कार्य को करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई है। बेटियां, महिलाएं अब जन प्रतिनिधि बन सेवा दे रही हैं, यही सामाजिक भागीदारी है। लोकतंत्र सर्वाधिक महिलाओं के भागीदारी से सशक्त होता है। बिहार की बहनों को स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों के लिए 1000 करोड़ की सहायता दी गई है। विगत दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। गरीबों के घर बने, सड़कें बनीं, गैस कनेक्शन पहुंचे, शौचालय, पानी की सुविधा मिली, गांवों में लाखों-करोड़ों रुपये पहुंचें।