Fri. May 9th, 2025

बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्मोत्सव (विजय दिवस) पर पटना में गरजे जेट फाइटर

apnibaat.org/एसएन श्याम/अनमोल कुमार

पटना : अंग्रेजों के विरुद्ध पहली 1857 क्रांति के नायक वीर बांकुरा बाबू कुंवर सिंह के विजय दिवस पर पटना में भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण टीम के एयरोबैटिक प्रदर्शन में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दस्तक के जेट विमान के रोमांचक और गर्व का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ के मरीन ड्राइव पर वायु सेना के 9 लड़ाकू विमान जेट ने 1000 फीट पर दिल दहला देने का अद्भुत नजारा पेश किया। 360 डिग्री के गोते लगाते विमान के ऐतिहासिक पल के साक्षी बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव एवं दर्जन पर से ज्यादा मंत्री, विधायक और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी ने इस एयर शो का संचालन किया।

वायु सेना के नाइन हक 132 फाइटर विमान ने पटना के नीले आकाश में गर्जना करते हुए अपनी लहरदार फॉरमेशन, लूप्स और धमाकेदार ड्राइव से दर्शकों को सकते में डाल दिया। लगभग 2 घंटे तक चले इस शो को देखने के लिए हजारों लोग सड़क से लेकर गंगा किनारे तक फैले हुए। हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने 140 पुलिस अफसर 400 से ज्यादा पुलिस के जवान और आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरफ और सिविल डिफेंस के 100 जवानों को तैनात किया गया, सिविल डिफेंस के जवानों का नेतृत्व चीफ वार्डन विजय कुमार सिंह ने किया। इसके पूर्व 22 अप्रैल को स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों के लिए आयोजित इस वर्षों में पैराशूट के माध्यम से पारा ट्रूपर ने आसमान में तिरंगा लहराया। बिहार के अब तक के इतिहास में यह पहला एयर शो है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply