संजय झा को बातों को घूमाने की जगह तेजस्वी के लगाए आरोप का सीधे शब्दों में जबाब दें
apnibaat.org
पटना : बिहार प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर जो आरोप लगाया हैं, उसका विधिवत जबाब मुख्यमंत्री को स्वयं देना चाहिए। संजय झा शायद यह भूल रहे हैं कि वे जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि संजय झा ने तेजस्वी के लगाए गए आरोपों का कोई खंडन या स्पष्टीकरण नहीं दिया है। इससे स्पष्ट है कि लगाए गए आरोपों को वे स्वीकार भी कर रहे हैं।उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में केवल बातों को घूमाने का काम किया है। उन्हें सीधे तौर पर यह बताना चाहिए कि क्या सरकार के रुपए से पार्टी का प्रचार नहीं किया जा रहा है? उन्हें बताना चाहिए कि महिला संवाद के नाम पर 225 करोड़ रुपए खर्च कर पार्टी का प्रचार किया जा रहा है या नहीं? दिसम्बर से अबतक हुए मात्र 6-7 कैबिनेट मीटिंग में हीं 76622 करोड़ रुपए की निर्माण योजनाओं की स्वीकृति दी गई या नहीं? नीतीश कुमार की यात्रा पर ग्रामीण विकास विभाग का 2 अरब 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए या नहीं ? राजद प्रवक्ता ने कहा कि उन मामलों से तेजस्वी ने लगाए गए आरोपों का कोई सम्बन्ध नहीं है उस पर कुछ बोलने के बजाए, संजय झा को उन सवालों का सीधे शब्दों में जबाब देना चाहिए जिसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी ने उठाया है। उपर्युक्त जानकारी चित्तरंजन गगन प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल, बिहार ने मीडिया को दी।