भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की श्रद्धांजलि
apnibaat.org/अनमोल कुमार
पटना: भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जयंती पर गुरुवार को पटना कंकड़बाग स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क संख्या-2 में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस क्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, तथा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने चन्द्रशेखर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समारोह में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग ने आरती पूजन, भजन-कीर्तन तथा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति किया। जिससे कार्यक्रम का वातावरण भावनात्मक एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। चन्द्रशेखरजी भारतीय राजनीति के एक प्रखर, विचारशील एवं समाजवादी नेता रहे हैं, जिन्होंने 1990-91 के बीच भारत के प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा की थी। उनका जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण और संघर्ष का प्रतीक रहा है। उन्हें युवातुर्क के विभूषण से विभूषित किया गया। वे उत्तर प्रदेश बलिया के शेर कहे जाते रहे।