मजदूर दिवस पर मेहतर डोम सफाई मजदूर अधिकार सम्मेलन
हजारों-हजार की संख्या की उपस्थित होंगे सफाईकर्मी
apnibaat.org
पटना: सफाईकर्मियों के अधिकार के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय (प्रदेश) अध्यक्ष वर्मा कुमार बागी के नेतृत्व आज एक प्रेस मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसे अनेक पत्रकारों के अतिरिक्त संगठन के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के माध्यम राज्य सरकार से निवेदन किया जायेगा कि सफाई कर्मी भाई एवं बहन के बारे में जागृति उत्पन्न किया जाए और उनके उत्थान के लिए कृतसंकल्प हो। आजतक जितनी भी सरकार आई-गई किसी ने उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया, दिया भी तो केवल अश्वासन। 1 मई के कार्यक्रम में वर्मा कुमार बागी केन्द्र एवं राज्य सरकार के सामने अपनी मुख्य मांगों को रखेंगे। वर्मा कुमार बागी ने बताया कि इस सम्मेलन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई गणमान्य मंत्री, विधायक एवं पूर्व सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।