Sun. Aug 3rd, 2025

डाॅ भीमराव अम्बेदकर सम्मान से अनमोल कुमार को नवाजा गया

गया(बिहार) : जिला का सामाजिक संगठन आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं गया शहर के सुप्रसिद्ध डाॅ के के कमर व स्वावलम्बन के सचिव ने पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतीक चिह्न (मोमेन्टो) देकर डाॅ भीमराव अम्बेडकर सम्मान प्रदान किया। श्री कुमार, दलित, शोषित और पीड़ितों के बीच समतामूलक समाज की स्थापना के लिए सतत कार्यरत रहे हैं। बिहार एवं झारखंड राज्य में झुग्गी झोपड़ियों और स्लम बस्ती में निवास करने वाले लोगों के बीच सहयोग व उत्थान के लिए पत्र पत्रिकाओं में समस्याओं को प्रकाशित करने का काम किया है। झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड के सौजन्य से स्वावलम्बन द्वारा डाॅ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के अन्तर्गत अनमोल कुमार ने ग्राम सभा से गठित योजना क्रियान्वयन समिति, कपरिया के साथ मिलकर पेयजल सोलर सिस्टम, सिंचाई के लिए सोलर बोरिंग, सोलर स्ट़ीट लाईट, पी सी सी पथ का निर्माण कराया। इसके साथ ही अनुसूचित जाति के जीविकोपार्जन की विविध योजनाओं को भी संचालित किया। इस अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र भी दिया गया‌।
सनद रहे कि आजाद बेलफेयर सेन्टर ने ईद मिलन समारोह का आयोजन कर स्लम बस्ती के लोगों के बीच उपयोगी बस्तुओं का वितरण कर सम्मानित भी किया। इसी तरह होली मिलन समारोह के दौरान भी आजाद बेलफेयर सेन्टर ने सफाईकर्मियों को सम्मानित कर उन्हें उपहार दे कर प्रशंसनीय कार्य किया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply