भिलाई सुपेला थाना के अंतर्गत युवक ने अपने ही पडोसी के घर में आग लगा ली। दरअसल युवक की पत्नी उसे छोडकर पडोसी के घर रहने चली गई। इससे गुस्साए युवक ने पडोसी के घर मे आग लगा दी। शिकायत पर पुलिस ने धारा 326 (जी) 351 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि हडडी गोदाम कृष्णा नगर सुपेला निवासी राजा सोना ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस ने बताया िकवह नगर निगम भिलाई में स्वीपर का कार्य करता है। उसके मोहल्ले में इतवारी लोहार पत्नी बुलबुल उर्फ आशा लोहार के साथ रहता था। पडोस में रहने की वजह बुलबुल से खास जान पहचान थी। दोनो के बीच प्रेम संबंध में होने पर लगभग 6 महीने पहले बुलबुल उसके घर रहने आ गई जिसे वह अपनी पत्नी बनाकर लगभग चार महीने तक रखा। बीते साल 16 दिसंबर को बुलबुल अपनी इच्छा से पूर्व पति के घर रहने चली गई