Fri. Sep 12th, 2025
डॉ शौर्य कुमार सुमन एसपी बेतिया, शिकारपुर थाना पहुंच इम्तियाज अली अपहरण काण्ड की जानकारी लिया, शीघ्र बरामदगी का निर्देश दिया
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नरकटियागंज प्रखण्ड के मलदहिया गांव के अपहृत इम्तियाज अली अपहरण मामला की जानकारी प्राप्त कर शीघ्र बरामदगी का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि विगत 12 अप्रैल 2025 को घर से मटियरिया स्कूल में स्थानांतरण प्रमाण पत्र के निकला शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया पोखरिया गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर इम्तियाज अली का अपहरण कर लिया गया। उपर्युक्त मामला में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। परंतु दावा की जा रही है कि इम्तियाज अपहरण काण्ड का शीघ्र उद्भेदन कर व अपहृत की बरामदगी कर ली जाएगी। उपर्युक्त मामला में पुलिस ने एक महिला समेत उसके कई किशोर मित्रों से पुछताछ कर रही है। इम्तियाज अली अपहरण मामला को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसपी डॉ शौर्य कुमार सुमन ने रविवार की रात शिकारपुर थाना पहुँचकर काण्ड से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। उसके बाद उनके द्वारा पुलिसकर्मियों  को अपहरण कांड का शीघ्र उद्भेदन का निर्देश दिया।  एसपी ने अपहृत के घर पहुँचकर आवश्यक पुछताछ किया। पुलिस अपहृत इम्तियाज की बरामदगी के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। यह कही जा रही है कि उपर्युक्त अपहरण काण्ड का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जाएगा। इस  अपहरण काण्ड में शामिल अपहर्ताओं की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि कि विगत 12 अप्रैल 2025 को मटियरिया स्कूल में स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए घर से निकला इम्तेयाज अली का अपहरण अज्ञात अपराधियों ने कर लिया और पुलिस को चुनौती देते हु, परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग किया है। मामला में अपहृत 15 वर्षीय किशोर इम्तियाज की मां मिसरुन खातून के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध शिकारपुर थाना में काण्ड अंकित कर अनुसंधान कर रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply