Fri. Sep 12th, 2025

अज्ञात अपराधियों ने एक भुजा चाऊमीन बेचने वाले दुकानदार का सर काट लेकर हुआ फरार

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना: बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के सहरसा मे एक भुजा चाउमीन बेचने वाले दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने सिर काट कर हत्या कर दिया है। इतना ही नहीं हत्यारों ने मृतक के कटे सिर ले भागा है।  परिवार वालो ने धड़ देख कर मृतक की पहचान किया है। अज्ञात अपराधियों ने घटना के बाद जिला के चार अलग अलग थाना की पुलिस मृतक के सिर को ढूढ़ने मे जुटी है। मृतक पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय जगदीश साह का 40 वर्षीय पुत्र निर्मल साह बताया गया है। मृतक के बड़े पुत्र रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन की भांति शनिवार की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच गोलमा थाना क्षेत्र के ही फॉरसाह के समीप भुजा बचने के लिए गए, रात 8 -9 बजे तक वह घर लौट आते, लेकिन रात 10:00 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने खोजबीन प्रारम्भ किया। इस बीच उनके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन वह उठा नहीं रहे। इसके बाद परिवार वालों ने काफी चिंता के बाद उन्हें ढूंढने के लिए फॉरसाह के समीप परिजन पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे उनके पिता का सर काटा हुआ शव पड़ा है और उनके कारोबार करने वाले ठेला को भी सड़क पर पलट दी गयी है। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मृतक के कटे सिर को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन मृतक का सिर कहीं नही मिला। रविवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और पोस्टमॉर्टम उपरांत परिजन को सौंप दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply