Fri. Apr 18th, 2025

बिहार मे बढ़ते अपराध एवं कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध युवा राजद ने नरेन्द्र मोदी एवं नीतीश कुमार का पुतला दहन किया

apnibaat.org
पटना : बिहार में बढ़ते अपराध एवं कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध युवा राजद ने पटना महानगर युवा राजद के अध्यक्ष रोहित कुमार यादव के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलम्बर तक आक्रोश मार्च किया।आयकर गोलम्बर पहुँच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन युवा राजद ने किया। आक्रोश मार्च के क्रम में युवा राजद के कार्यकर्ताओ ने राज्य और केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नाराबाज़ी किया। बिहार में बढ़ते अपराध और कमरतोड़ महंगाई पर लगाम लगाने की माँग किया। पुतला दहन के उपरान्त राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आम या खास कोई भी बिहार में सुरक्षित नहीं है। सत्ता संरक्षित अपराधी बेखौफ होकर आपराधीक घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं, जबकि शासन-प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं। युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी शिवेन्द्र कुमार तांती एवं महानगर अध्यक्ष रोहित कुमार यादव ने कहा कि बिहार में आये दिन हत्या, बलात्कार, लूट, चोरी, डकैती से बिहार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है, लोग जब घर से निकलते है तो उनके परिवार के लोग इस चिंता में रहते है कि वो घर वापस आयेंगें भी या नहीं..! राज्य की जनता भय और भ्रष्टाचार में जीनें को विवश है। महंगाई भी चरम सीमा पर है। गैस, पेट्रौल, डीजल की बढ़ते मूल्य में असामान्य वृद्धि हुई है। इस महंगाई से आम जनता त्रस्त और परेशान है।
उपर्युक्त कार्यक्रम में राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव, धर्मेेन्द्र कुमार, रवि कुमार, रितिक राज, राकेश कुमार, फैज खां, शोहेब खां, शमसेर खां, सन्नी कुमार, रौशन कुमार, हिमांशु जयसवाल, राजरत्न, विक्की यादव, शिवराज कुमार, ओमप्रकाश चैटाला, विमल राय, गौरव यादव, राजीव कमल, ई. अर्चना यादव, नितु कुमारी, माया कुमारी, अजय यादव, विकास यादव, सरदार रंजित सिंह, श्यामनन्द पासवान, अमित पटेल, जाॅनसेन पेन, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी शिवेन्द्र कुमार तांती शामिल हुए। उपर्युक्त जानकारी एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल, बिहार ने मीडिया पर दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply