एसपी डॉ शौर्य कुमार सुमन पुलिस ने 5 घंटे में सत्यम हत्याकांड का खुलासा किया
apnibaat.org
बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया से सत्यम कुमार आयु 12 वर्ष पिता वीरेन्द्र चौधरी की संध्या 07.30 बजे से लापता होने की ख़बर पर सक्रिय पुलिस ने एसपी डॉ शौर्य कुमार सुमन के दिशा निर्देश पर कार्रवाई किया और 5 घंटा में सत्यम का शव बरामद कर लिया। इस सम्बंध में शिकारपुर थाना कांड सं.395/2025 दिनांक 09 अप्रैल 2025 धारा 103 (1) भान्यासं(बीएनएस) अंकित है। बुधवार 09 अप्रैल 2025, अपराह्न डॉ शौर्य कुमार सुमन एसपी बेतिया शिकारपुर थाना पहुंचे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है। गिरफ्तार हत्यारोपी कई काण्ड में वांछित बताया गया है।