महिला मुखिया के रिश्तेदार के घर से एक-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद
apnibaat.org
आरा: भोजपुर को दहलाने का षड्यंत्र विफल, पुलिस ने एके-47 रायफल, दो मैग्जीन, एके-47 का 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड , इंसास राइफल का दो मैग्जीन बरामद किया। बताया गया है कि भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त छापामारी किया। छापामारी के क्रम में पुलिस ने बुटन चौधरी के घर से कई हथियार बरामद किया। बावजूद इसके, दो लाख का इनामी बुटन चौधरी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस ने बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उपेंद्र चौधरी मुखिया पति बताये गए हैं, उसकी पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की निर्वाचित मुखिया है। भोजपुर एसपी ने बताया है कि कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर छापामारी में एके-47 राइफल, दो मैग्जीन, एके-47 का 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड , इंसास राइफल का दो मैग़ज़ीन बरामद किया है। सूत्रों की माने तो कुख्यात बूटन चौधरी इन हथियारों के बूते भोजपुर को दहलाने का षड्यंत्र रचता रहा। जिसकी ख़बर पुलिस के ख़बरनवीसों भोजपुर पुलिस को दी। भोजपुर पुलिस नेने अति गोपनीयता बरतते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया। गौरतलब है कि बूटन चौधरी अंतर्राज्यीय कुख्यात है। बिहार पुलिस ने बूटन चौधरी पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस की उपर्युक्त ऑपरेशन में बूटन चौधरी भागने में सफल रहा।