Fri. Sep 12th, 2025

पटना: रामनवमी की पावन अवसर पर दिनांक 06 अप्रैल 2025 रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का 47 वाँ शोभायात्रा रामदेव महतो सामुदायिक भवन, मंगल तालाब पटना सिटी में शामिल दोपहर 02 बजे पूजा अर्चना उपरांत पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंद किशोर यादव, पटना की मेयर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, गण्यमान्य अतिथियों, पत्रकार बंधु व पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्य को सम्मानित करने के उपरान्त चौक शिकारपुर, पटना सहिब स्टेशन पूरब दरवाजा, मच्छरहट्टा पश्चिम दरवाजा के रास्ते गंतव्य स्थल गौरीशंकर मंदिर को पहुंचे। इस बार की शोभायात्रा ऐतिहासिक रही, पूरा पटना सिटी राममय हो गया।

प्रभु श्रीराम के मार्ग पर बहुत से राम भक्त शोभायात्रा समिति का भव्य स्वागत किया एवं मार्ग के किनारे सभी राम भक्त प्रभु श्रीरामजी का जय घोष, हर्षध्वनि के साथ सभी का स्वागत किया गया। उसके बाद गौरीशंकर मंदिर के सामने बना मंच पर पुरस्कृत किया गया।। कार्यक्रम मंच की अध्यक्षता राजेश कुमार चंद्रवंशी ने किया। मंच संचालन प्रोफेसर अरुण कुमार ने किया। इस क्रम में प्रभाकर मिश्रा, नरेंद्र कुमार, शिशिर कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, सुजीत सिंह कुशवाहा, मुरारी राय, विनय कुमार बिट्टू, सुधीर कसेरा, श्रवण चंद्रवंशी, सन्तोष कुमार सोनू , शंकर महतो, कीर्ति यादव, प्रमोद राज, विनीत नारायण सिंह, बाबु भाई, मुन्ना सरकार, गौरव कुमार सिंह, गौरव कुमार, गंगाधर गिरि, छोटू गिरि, इस पुरस्कार वितरण समारोह में शमिल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री पटना साहिब विधायक नंद किशोर यादव, डॉ अजय कुमार,
मुख्य आकर्षण मुंबई की ढोल ताशा पार्टी को बेस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी कलाकारों को मेडल, मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।


निम्नलिखित समिति, बैंड पार्टी, ऑर्केस्ट्रा, कलाकारों को सम्मानित किया गया। श्री गणेश बैंड, अच्छन बैंड, जय शंकर परेड बैंड, जमाल बैंड, गुड्डू बैंड, मोहन बैंड,
रिमझिम बैंड और झांकी प्रस्तुत करने वाले सत्येंद्र कुमार, आकाश कसेरा, डी एन सिंह, पिंटू ठाकुर, राजू पासवान, श्याम खत्री, काले हनुमान मंदिर, राजू आर्या, डिंपल आर्या, बाहुबली झांकी, प्रमोद गुप्ता
कल्लू, पवन, राजा स्टेच्यू, सूरज, परशुराम, अजय शर्मा, उपर्युक्त आयोजन ग्रेट सम्राट अशोक सेवा समिति, अभय फैंस क्लब, युवा सहयोग मंच,श्रीराम यूथ फाउंडेशन, श्री श्री राम नवमी शोभायात्रा, कमल पासवान, मोहम्मदपुर हनुमत कृपा समिति, अंतराष्ट्रीय बजरंग दल, श्रीराम सेना पटना महानगर, राजू म्यूजिकल ग्रुप, ऑडियो किंग, सत्यनारायण राज, संजय साउंड, मून साउंड, अंशु साउंड, छोटू साउंड, एनएस साउंड, भारत डीजे, महाकाल डीजे, बिहारी साउंड, राहुल टेंट, शिवा साउंड, विघ्नेश्वर ढोल ताशा पथक मुंबई, इस्कॉन कीर्तन मंडली, मिथिला कटार प्रचारक, अंकित कालिका झांकी ग्रुप कानपुर, आरती साउंड, विश्वनाथ साउंड, रथ सजावट कर्ता अमित मालाकार, श्री मां शक्ति पूजा समिति, श्रीआशीर्वाद टेंट को पुरस्कृत किया गया। उपर्युक्त जानकारी श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति मीडिया प्रभारी बाबू भाई ने अपनी बात को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply