Fri. Sep 12th, 2025
बखरिया कुर्मी टोला में आगलगी एक दर्जन घर जले, एक दर्जन से अधिक पशु जल मरे, दो व्यक्ति झुलसे
बबलू कुमार पटेल
मझौलिया : मझौलिया प्रखण्ड के बखरिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 7 के कुर्मी टोला में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। आग की चपेट में 12 लोगों के घर जल गये। सात बकरी और 6 गाय की मौत हो गई। एकबाल दास और उनका बेटा सोनू कुमार झुलस गए हैं। दोनों की चिकित्सा ग्राम्य स्तर पर की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक सभी घर जलकर राख हो चुके थे। आग से करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा की क्षति हुई है। जिनके घर जले उनमें इकबाल दास, हरिलाल दास, चंद किशोर दास, शंभू दास, पहलाद दास समेत 12 लोग शामिल हैं। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। पीड़ितों ने इसकी सूचना सीओ राजीव कुमार को दी। सीओ राजीव रंजन ने हल्का कर्मचारी साहेब कुमार को भेजकर प्रतिवेदन माँगा है। कर्मचारी ने प्रतिवेदन में बताया है कि एक दर्जन घर पूरी तरह जल गए हैं। वेटरनरी विभाग के चिकित्सक  पहुंचकर पशुओं की गिनती कर रहे है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply