Thu. Apr 10th, 2025
बगहा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का 22 से 24 अप्रैल 2025 तक आयोजन
apnibaat.org
बेतिया: भारतीय पासपोर्ट के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना ने वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्रवाई किया है।  इस क्रम में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना ने दिनांक 22 से 24 अप्रैल, 2025 तक  बगहा अनुमंडल कार्यालय परिसर में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प आयोजित करने जा रहा है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना ने अप्रैल 2024 के बाद से कुल आठ कैंप आयोजित कर चूका हैं। सिवान, गोपालगंज एवं पूर्णिया के बाद सबसे अधिक आवेदन पश्चिम चम्पारण जिला से प्राप्त होता है, इसलिए बगहा अनुमण्डल में 09 वाँ शिविर आयोजित होगा। पश्चिम चम्पारण जिला के अनुमण्डल बगहा में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या के दृष्टिगत डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलना प्रस्तावित किया गया है। उस कैम्प में नये (फ्रेस) एवं पुनर्निंगमन (री इश्यू) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किये जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखा जा सकता है। आवेदकों को ऑन लाईन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप, बगहा के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सशरीर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। आवश्यक कागजात सम्बंधी जानकारी के लिए आवेदक उपर्युक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैम्प में पीसीसी के लिए आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र को रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना, भविष्य में ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने को वचनबद्ध है। उपर्युक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण ने मीडिया को दी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply