Sat. Aug 2nd, 2025

बखरिया में पहुंचने वाला 18 किग्रा चरस, पुलिस ने जप्त किया


बबलू कुमार पटेल

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित बेतिया-मोतिहारी मार्ग के एनएच 727 बखरिया चौक पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर नाटकीय ढंग से घेराबंदी कर दो चरस तस्कर को 17 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर नेपाल के रास्ते चरस लेकर बखरिया में एक टेम्पू (ऑटो रिक्शा) में सवार को माल डिलेवरी करने के क्रम मे सेनुवरिया जौकटिया लाल सरैया बखरिया में डील कर डिलेवरी करने के क्रम में थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में सारण के शीतलपुर निवासी अनील साह, डंकन रोड रक्सौल तथा दूसरा गोपाल पटेल मुशहरवा थाना भेलाही जिला पूर्वी चम्पारण को लगभग चार करोड़ रुपये मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply