गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्यामंदिर ने नववर्ष 2082 पर परीक्षा परिणाम घोषित किया 

apnibaat.org
पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्यामंदिर में वर्ष प्रतिपदा विक्रम सम्वत 2082 नववर्ष के निमित्त नववर्ष रैली निकाली गई। जिसमें अधिसंख्य विद्यार्थी, आचार्य, आचार्या, शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हुए। इस क्रम में आकर्षक झाँकी भी निकाली गई। जिसमें लगभग 1100 विद्यार्धी शामिल हुए। जिसमें प्रधानाचार्य वाणीकांत झा, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सहसचिव आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप दूबे, समिति सदस्य अनूप रंजन, समिति सदस्या प्रियंका भारती तथा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। उपर्युक्त संचलन विद्यालय से निकलकर वर्मा चौक, आर्य समाज मंदिर, सब्जी मंडी, मुखियाजी चौक, भगवती सिनेमा रोड, शिवगंज रोड, नागेंद्र तिवारी चौक मार्ग से पुनः विद्यालय पहुंचा। झांकी में स्वामी विवेकानंद, भगिनी निवेदिता, राजा विक्रमादित्य, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान ,एवं भारत माता का रुप धारण विद्यार्थियों ने किया। शिक्षण सत्र 2024 के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। उपर्युक्त सत्र के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय ने उत्कृष्ट परिणाम का प्रमाण पत्र प्रदान किया। संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इससे भैया बहनों में अत्यधिक प्रसन्नता दिखी। प्रधानाचार्य ने उत्तीर्ण प्रतिभागी और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामना दिया। उपर्युक्त अवसर पर विद्यालय के आचार्य विनोद दुबे, सुरेश यादव, नितेश कुमार वर्मा, श्यामबिहारी सिंह, रवीन्द्र दूबे, अभय कुमार तिवारी, प्रेमचंद्र मिश्रा, दिलीप कुमार दास,संजीत कुमार सिंह,अशोक कुमार शरण, दिनेश पड़ित, शिवजी साह, कलाधर पाठक, पिंटू कुमार, रत्नाभम, दिनेश प्रसाद कुशवाहा, नितिन कुमार रवि, अर्जुन कुमार, दिनेश प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, आचार्या मेघना खर्दवाल,अप्पी कुमारी, विनीता कुमारी, सोनी कुमारी, सबिता कुमारी, स्मिता कुमारी, नीता मेहता की भूमिका अति प्रशंसनीय रही।

Post Views: 17