Sat. Aug 2nd, 2025

नव संवत्सर पर चामुंडा स्थान में सत्संग सेवा कार्यक्रम का आयोजन

apnibaat.org

मुजफ्फरपुर : नव संवत्सर दिवस नववर्ष 2082 विक्रम संवत् के पावन अवसर पर चामुंडा स्थान, कटरा में सर्वधर्म सद्भाव एवं स्वधर्म निष्ठा पर आधारित विशेष सत्संग सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शक्तिपूजा की महिमा और शक्तिपीठ चामुंडा स्थान की विश्वप्रसिद्ध ख्याति पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मानस पाठ, भजन, संत प्रवचन और आरती पूजन मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभनारायण शुभंकर ने किया, जबकि भजन गायिका सविता राज के मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। उपर्युक्त आयोजन में रामा प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, रवि कुमार, यशी, संजीव कुमार, अवधेश कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, ललन ठाकुर, सुरेन्द्र तिवारी, दिनेश सिंह, विनोद पाण्डेय, नवल तिवारी, बिंदु देवी, रमाकांत चौधरी, रामपदार्थ साह समेत चामुंडा मंदिर न्यास समिति के सदस्य रघुनाथ चौधरी, प्रो. सुरेश साह और पंडित मुरारी झा उपस्थित रहे। सत्संग प्रेमी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply