Sat. Aug 2nd, 2025

उपद्रवी छात्रों ने न्यूज़ कवरेज कर रहे पत्रकार का हाथ तोड़ा


apnibaat.org /एसएन श्याम

पटना:  विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव प्रचार के क्रम में उपद्रवी छात्रों ने न्यूज़ कवरेज कर रहे एक इलेक्ट्रॉनिक न्यूज पोर्टल ईटीवी भारत के प्रतिनिधि कृष्णनंदन पर घातक हमला कर उनका हाथ तोड़ दिया। इस बाबत गांधी मैदान थाना में कांड संख्या 188/25 अंकित किया गया है। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एसएन श्याम ने इस घटना पर कड़ा विरोध करते हुए पत्रकार कृष्ण नंदन पर हमला की कड़ी निंदा करते हुए, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग पटना के एसएसपी से किया है। प्राथमिकी के अनुसार 20 से अधिक उपद्रवी छात्रों ने पत्रकार कृष्ण नंदन पर, मगध महिला कॉलेज में छात्रों के दो गुटो में भीड़ंत की कवरेज के क्रम में हमला कर दिया। गांधी मैदान थाना पुलिस ने मामला में पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। छात्र संघ चुनाव के प्रचार में उपद्रवी छात्रों का साम्राज्य कायम हो गया है। एक दिन पूर्व कोतवाली थाना के वीमेंस कॉलेज के गेट पर छात्रों के दो गुट में भीड़ंत में फायरिंग हुई और एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया गया। इसी प्रकार पीरबोहर थाना क्षेत्र के पटना विश्वविद्यालय में एक काले रंग की कर पर सुतली बम से हमला किया गया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply