Sat. Aug 2nd, 2025

apnibaat.org

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 27 मार्च 2025 गुरुवार को रामनवमी पर निकालने वाली शोभायात्रा की तैयारी के लिए, अनुमंडल कार्यालय पटना सिटी में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय एवं एएसपी अतुलेश झा के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में आने वाली राम नवमी शोभायात्रा के मार्ग में लटकी हुई एवं जर्जर तारों को अतिशीघ्र दुरुस्त कर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को सम्बंधित बिजली विभाग को निर्देश दिया, शोभायात्रा के क्रम में वैकल्पिक विद्युत सेवा बाधित न हो उसपर चर्चा किया गया। नमामि गंगे एवं आर सी डी विभाग को टूटे,जर्जर एवं खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने के लिए निर्देश दिया। उस दिन एनआईटी मोड़ से दीदारगंज तक अशोक राजपथ तक ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए ट्रैफिक एसपी को अवगत कराया गया।
शोभायात्रा की शुरुआत स्थल रामदेव महतो सभागार, मंगल तलाब से समापन स्थल श्रीगौरी शंकर मंदिर तक प्रयाप्त पुलिस बल के साथ साथ महिला बल उपलब्ध होंगे। इस पर आश्वासन दिया गया।
डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी एवं
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दिया। सभी दिशा निर्देश का पालन करने पर जोर दिया गया एवं बैठक में उपस्थित सभी ने सहमति व्यक्त किया। गुरुवार की महत्वपूर्ण बैठक में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रवंशी, मीडिया प्रभारी बाबू भाई, महामंत्री मुरारी राय, उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, नरेन्द्र कुमार, विनय कुमार बिट्टू, प्रोफेसर अरुण कुमार, शंकर मेहता, संतोष कुमार सोनू, संतोष कुमार चौरासिया, गौरव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार राज, उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply