Sat. Aug 2nd, 2025

apnibaat.org/अनमोल कुमार

पटना: बिहार में विधान मंडल बजट सत्र चल रहा है। प्रतिदिन विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। सदन के बाहर और सदन के भीतर लगातार विपक्ष के विधायक प्रदर्शन कर रहे है। राजद के सभी विधायक हरे रंग का टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार रही, उसे वक्त बिहार में हमने आरक्षण को 65% तक बढ़ाया, आरक्षण के उस दायरा को केंद्र सरकार संविधान की नवी अनुसूची में डालें, जिससे बिहार का आरक्षण प्रत्येक वर्ग को मिल सके। राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राजद के साथ होते हैं तो जनहित में काम करते हैं, लेकिन बीजेपी के साथ जाते हैं, तो सभी काम को भूल जाते हैं। सदन में मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं और बाहर कुछ और करने लगते हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply