Sat. Aug 2nd, 2025
apnibaat.org
बेतिया : मुख्यमंत्री चंवर विकास योजना के लिए  कार्यालय में आवेदन करें और इसका लाभ उठाएं मत्स्य कृषक ये  मत्स्य पालकों के लिए सुनहरा अवसर है। उक्त बातें आशुतोष कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी , सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने नरकटियागंज अनुमंडल के समौवत पंचायत में आयोजित समेकित मत्स्य पालन प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित मत्स्य कृषकों को संबोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि मत्स्य कृषक इसके लिए कार्यालय में आवेदन करें और इसका लाभ उठाएं इस मौके पर सैकड़ो कृषक समेत विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply