Sat. Aug 2nd, 2025

apnibaat.org
पटना: रामनवमी के दृष्टिगत सोमवार को पटना स्थित मच्छरहट्टा बैठक किया गया। रामनवमी के दृष्टिगत 06 अप्रैल 2025 रविवार मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की 47 वीं ऐतिहासिक शोभायात्रा के तैयारी के निमित्त सोमवार को चौथी महत्वपूर्ण आम बैठक मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रवंशी के आवास पर राजेश कुमार चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में किया गया, जिसका संचालन समिति के महामंत्री मुरारी राय ने किया।
सबसे पहले प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना, आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ विधिवत शुभारम्भ किया गया उसके बाद अध्यक्ष राजेश कुमार चंद्रवंशी शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए पटना सिटी के शोभायात्रा में शामिल सभी समिति के पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों, शिव चर्चा महिला मंडली, बैंड बाजे वाले, झांकी में शामिल कलाकार, के साथ एक बृहद महत्त्वपूर्ण बैठक किया।
बैठक में जिस मुहल्ला में जन प्रतिनिधि, आम जनता, मंदिर में पुजारी, सेवा दार छूट गया, उन्हे पुनः संपर्क स्थापित कर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए दोबारा आमंत्रित किया गया। जनसंपर्क अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और आम जनता, राम भक्त अत्यधिक संख्या में शामिल हो इसके लिए राम प्रचार रथ का रवाना किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्य, भव्य झांकी के साथ कलाकार उच्चतम प्रदर्शन के अपना प्रस्तुति देंगे, भजन कीर्तन मंडली उच्च गुणवत्ता वाली संकीर्तन के साथ शोभायात्रा को भक्तिमय बनाएंगे, बिहार के बाहर से आए हुए बैंड बाजे वाले भी उच्च स्तर के श्रीराम की स्तुति करते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगे एवं अपना श्रेष्ठ प्रदशर्न के साथ राम भक्तों को उत्साहित करेंगे।
साथ ही झांकी एवं ध्वज समिति के मुख्य बैनर एवं पदाधिकारियों के पीछे एकतारबद्ध होकर निकलेंगे उस विषय पर सहमति व्यक्त किया, डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया सभी दिशा निर्देश पालन करने पर जोर दिया गया एवं बैठक में उपस्थित सभी ने सहमति व्यक्त किया। इस महत्तवपूर्ण बैठक में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रबंशी, मुरारी राय, नरेन्द्र कुमार,बिनय कुमार बिट्टू, चुन्नु चंद्रवंशी , प्रोफेसर अरुण,बाबु भाई , श्रबन चन्द्रबंशी,शंकर मेहता, संतोष कुमार सोनू, विनीत कुशवाहा, कीर्ति यादव,संतोष कुमार चौरासिया,गौरव कुमार, गौरव कुमार सिंह, मुन्ना सरकार,प्रमोद कुमार राज, संजय मालाकार,अजय यादव, अजय कुमार,भरत प्रसाद चंद्रबंशी,कैलाश कुमार, छोटू गिरि, विशाल राउत, संजय कुमार सिन्हा, पंकज शुक्ला, चंद्रिका सिंह मुखिया, सूरज पासवान, राहुल कुमार, गिरजा यादव , संजय कुमार अंबष्ट, सतेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, परशुराम, जगरनाथ शर्मा, अरुण जायसवाल, रतन कुमार गुप्ता, अंकित कुमार, पप्पू मेहता, केदार राय, शंकर कुमार एवं बहुत सारे कार्यसमिति सद्यस्य एवं राम भक्त शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply