Sat. Aug 2nd, 2025

 


बैठक में राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) के अनुपालन पर बल

apnibaat.org

पटना : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना में राजभाषा कार्यान्वयन समति की बैठक सह कार्यशाला सोमवार 24 मार्च 2025 को पटना में आयोजित की गयी। इस बैठक सह कार्यशाला की अध्यक्षता सी.बी.सी. पटना के उप निदेशक सह कार्यालय प्रमुख संजय कुमार ने की।
बैठक सह कार्यशाला में संजय कुमार उप निदेशक ने प्रादेशिक कार्यालय और अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों के हिंदी के तिमाही प्रतिवेदन पर मदवार चर्चा किया और सभी से सरकारी कार्य के निष्पादन में हिंदी के सर्वाधिक प्रयोग की अपील किया। श्री कुमार ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को हिंदी में हस्ताक्षर करने और सभी पत्राचार को हिंदी में करने का निदेश दिया। उन्होंने राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए और उसके अनुपालन पर बल दिया।
उपर्युक्त बैठक के उपरान्त कार्यालयों में हिंदी के उत्तम उपयोग को उत्कृष्ट बनाने के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस क्रम में पदाधिकारी/कर्मचारी/विभागीय कलाकार ने विचार व्यक्त किया।केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय पटना के सभी पदाधिकारी/कर्मचारी/विभागीय कलाकार बैठक में शामिल हुए, बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय निकायों के सभी पदाधिकारी/कर्मचारी/विभागीय कलाकार भी वर्चुअल (ऑन लाइन) रुप से बैठक में शामिल हुए।

 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply