Sat. Aug 2nd, 2025

कोतवाली थाना के पास युवक के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा

श्याम नाथ श्याम/apnibaat.org
पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का ताण्डव, दिन दहाड़े पटना स्थित कोतवाली थाना के पास सुबह 10:00 बजे एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक राजेश कुमार बताया गया है, जो कदमकुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी गली का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने घटना स्थल से एक खाली कारतूस एवं मृतक का स्कूटर बरामद किया। हत्या की वारदात सोमवार की सुबह 10:00 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र से केवल 150 मीटर की दूरी पर बुद्ध मार्ग स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के कैंपस में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। स्काउट एंड गाइड परिसर में उसे सुबह इलेक्ट्रिकल का काम करने के लिए बुलाया गया। वहां पहुंचकर उसने अपना इलेक्ट्रिकल सामान रखा और जैसे ही अपने स्कूटर बैठ कैंपस से बाहर निकलने लगा कि घात लगाये हत्यारों ने उसके सिर में गोली मार दी ।


घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और राजेश को अस्पताल भिजवाया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार और डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी गुप्ता अविलंब घटना स्थल पहुंचे। पुलिस अनुसंधान प्रारम्भ कर दी गई है। डीएसपी श्री गुप्ता के अनुसार कैंपस से बाहर निकलते वक्त राजेश की एक व्यक्ति के साथ नोक झोंक हुई, उसके बाद उसे गोली मारी गई। बुद्ध मार्ग में कोतवाली थाना के पास दिनदहाड़े हुई, हत्या से पटना में खलबली मच गई। आसपास के मोहल्लों से सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष कोतवाली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। अतिशीघ्र हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में आयेगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply