Fri. May 9th, 2025

apnibaat.org

गया। आरंभिक प्ले हाउस में यू.केजी. के बच्चों को ग्रेजुएशन सेरेमनी के द्वारा दी गई विदाई। सर्वे ऑफिस के निकट आरंभिक प्ले हाउस में सीनियर के .जी. के बच्चों का नम आंखों से विदाई दी गई।

आपका साथ धूप में छांव है
आपका साथ समंदर में नाव है
आपका साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे हैं आज आपको विदा ,
पर दिल में आज आपका ही नाम है.

इस अवसर पर निर्देशक विनीत कुमार ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। सचिव रजनीश कुमार ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। व्यवस्थापक मृगांग नारायण एवं प्राचार्या अलका सिंह ने विद्यार्थियों को कन्वोकेशन ड्रेस में डिग्री देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीनियर के. जी .के विद्यार्थियों ने डांस किया और खूब मौज मस्ती भी किया। स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के उत्साह वृद्धि करने एवं उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का एहसास करवाने के मकसद से कराई गई है।  इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होती है, जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने का तथा सफलता की बुलंदियों को छूने में सहायता करती है। इस क्रम में सभी शिक्षिकाओं ने नम आंखों से बच्चों को विदाई दी सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि उनके उज्जवल भविष्य और उन्हें अपने पढ़ाई के प्रति निष्ठावान बनने में और जीवन मे आगे बढ़ने के प्रति जुनून होना चाहिए और अपनी क्षमताओं को सर्वोत्तम करने के लिए खुद को समर्पित कर देना चाहिए तथा बच्चों को यह भी संदेश दिया कि सभी के प्रति दयावान होना चाहिए। अपने आचार विचार से सबको प्रभावित करने के लिए अग्रसर रहना चाहिए। यहां से विदा होकर चले जाओगे पर आशा है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही खुशियां पाओगे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply