Wed. Mar 12th, 2025

30 वाँ होली मिलन समारोह साहू समाज भवन आयोजित


apnibaat.org/अनमोल कुमार

पटना: पटना के साहू भवन प्रांगण में बड़े धूमधाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रंगारंग कार्यक्रम होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सभा के अध्यक्ष रणविजय साहू सह मोरवा विधायक ने दीप जलाकर किया। दीप प्रज्वलित करते समय पटना की मेयर सीता साहू, विधायक संजीव चौरसिया, शिशिर कुमार, भीम कुमार, विपुल गाँधी, मुकेश नन्दन, नीतिन अभिषेक जैसे अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक विजय सोनी ने चार-चाँद लगा दिया। दो महिला गायक भी सभी कलाकारों के साथ होली मिलन समारोह में शामिल सभी होली प्रेमियों ने नाचते-झूमते और थिरकते हुए होली मिलन का आनंद लिया। उसके बाद स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सेवन किया। इस होली मिलन समारोह में सैकड़ों की संख्या में पुरूष और महिला शामिल हुए। जिसमें महिला ने महिला एवं पुरूष ने पुरूष को गुलाल लगाकर शांति और शौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply