Wed. Mar 12th, 2025

उत्तर प्रदेश सुलतपुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, तीन गोलिया

बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

apnibaat.org

बेतिया: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला में शनिवार को दिन-दहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या किया जाने की खबर है। उपर्युक्त घटना सीतापुर जिला अंतर्गत इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की बताई गई है। बताया गया है कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की घर फ़ोन कॉल आया, उसके बाद वे घर से बाइक लेकर निकले, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार हत्यारों ने पहले बाजपेयी की बाइक में टक्कर मारी और उसके बाद तीन गोली मार दिया। मृत पत्रकार सुल्तानपुर से दैनिक जागरण से जुड़े बताए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि पत्रकार को गोली मारने के कुछ देर बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिला। प्रारम्भ में सबने हादसा समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान शव पर तीन गोलियों के निशान पाए। बिहार प्रेस मेन्स यूनियन (आई एफ डबल्यू जे से संबद्ध) के संस्थापक अध्यक्ष एस एन श्याम, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार, प्रदेश महासचिव राजकिशोर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भोला प्रसाद (अधिवक्ता), प्रदेश सचिव अवधेश कुमार शर्मा, संजय तिवारी ने उपर्युक्त जघन्य हत्या की तीव्र निंदा करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ से की है। मृत पत्रकार के परिजनों को दस लाख मुआवजा और किसी एक आश्रित को सरकारी सेवा देने की मांग की है। यूनियन ने सरकार से पत्रकार सूरक्षा कानून लागू लागू करने की मांग की है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply