apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बगहा पुलिस के रामनगर थाना क्षेत्र के सिकटा बेलवा निवासी सूरज कुमार की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने लगभग तीन लाख रुपये का आभूषण उड़ा लिया है। इस मामला में सूरज कुमार की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि वे अपने पिता के साथ बाईक से लगभग तीन लाख रुपये का आभूषण लेकर पचरुखिया के लिए निकले। परंतु उसके पहले स्टेट बैंक हरिनगर गये, वहां से पचरुखिया जाने के क्रम में रास्ते में डाक बंगला के पीछे बाइक खड़ी कर उनके पिताजी शौच करने के लिए गए। आवेदक के पिता के जाने के बाद वे बगल में स्थित मामा के घर गये। कुछ देर बाद लौटने पर पड़ोसी घर के लोगों ने बताया कि दो आदमी आए और उनके बाइक की डिक्की से सामान निकाल कर भाग रहे थे, जब वे लोग बाइक की डिक्की खोलकर देखा तो आभूषण का थैला गायब था। आभूषण के साथ-साथ बाइक की डिग्गी में रखे गए बैंक के पासबुक वह अन्य कागजात के साथ दुकान का चाबी भी रखा हुआ था। जिसे चोर अपने साथ लेते चले गए। काफी खोजबीन के बाद भी कोई अता-पता नहीं चल पाया। रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है, अतिशीघ्र उपर्युक्त घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।