apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के हरसरी-पुरैनिया पंचायत के हरसरी वार्ड 11 शिकारपुर निवासी रमोद साह की रागिनी कुमारी 17 वर्षीया पुत्री रागिनी कुमारी विद्युत स्पर्शघात से घायल हो गई। परिजनों ने चिकित्सार्थ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉ रजनीकांत ने चिकित्सा उपरांत उसे खतरा से बाहर बताया है।