बलथर थाना पुलिस ने 20,000 का इनामी को दबोचा

apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल स्थित बलथर थाना कांड संख्या 74/24 (स्कॉर्पियो लूट) के वांछित और 20 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त मो. शमशाद, पिता मो. हसनैन, तुमकरिया, थाना शिकारपुर निवासी को डीआईयु प्रभारी एवं उनकी टीम, थानाध्यक्ष बलथर एवं उनकी टीम ने बलथर से गिरफ्तार किया। उपर्युक्त गिरफ्तारी की ख़बर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेतिया ने दी।