Sun. Aug 3rd, 2025

डाँ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 में रेडक्रास इकाई के तत्वावधान में ड़ाँ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल दुर्ग में रक्तदान किया गया। इस दौरान प्राचार्य ड़ाँ अश्विनी महाजन ने सभी का रक्तदान के लिए प्रेरित किया। बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह के कोई भी कमजोरी या बीमारी नही आती है। अपने किए हुए रक्तदान से हम किसी को जीवन दान दे सकते है। रेडक्राँस इकाई प्रभारी डाँ शीला विजय ने विद्यार्थियो को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छात्र तरुण यादव, नोहर यादव, करण यादव, अविनाश, रोहन पटेल, आदि ने रक्तदान किया।

 

Spread the love

Leave a Reply