Sat. Sep 20th, 2025

मां जगदंबा मंदिर ( मां बम्लेश्वरी मंदिर) सेक्टर 6 के स्थापना के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। इतवार को तीसरे दिन मंदिर में श्रद्धालु उपडे। लोक कल्याण के लिए पांच कुंडीय शतचंडी यज्ञ सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। रात में जसगीत और भजनो की प्रस्तुति लोगो को भावविभोर किया सबेरे करीब 10 बजे से यज्ञ मंडप में गणपति पूजन और नवग्रह पूजन के बाद पांच कुंडीय चंडी यज्ञ में यजमान और श्रद्धालुओ ने आहुतिया डाली। दोपहर 3 बजे मनोकामना हवन शुरु हुआ। जिसमे विद्या व्यापार और लक्ष्मी प्राप्ति के लिए आहुतियां समर्पित की गई।

Spread the love

Leave a Reply